bablusah

Feb 15 2024, 17:44

देवघर जिला कांग्रेस कमेटी ने आज टावर चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया
देवघर: जिला कांग्रेस के दर्जनों नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने टावर चौक पर जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश के नेतृत्व में काला धन रुपांतरण यानि चुनवी बांड को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया। पुतला दहन के दौरान केन्द्र के मोदी सरकार के खिलाफ जोरदार नारे लगाते हुए उनके जनविरोधी नीतियों का कड़ा विरोध दर्ज किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश ने प्रेस को बताया कि आप सभी जानते हैं, 2017 में, जब "चुनावी बांड" योजना को वित्त विधेयक के रूप में पेश किया गया था, तो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सबसे पहले इसकी अपारदर्शी, अलोकतांत्रिक और हानिकारक प्रकृति की स्पष्ट रूप से निंदा की थी। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इस कुटिल चाल के खिलाफ संसद के भीतर और बाहर अपनी लड़ाई में अटल रही है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस मोदी सरकार की इस "काला धन रूपांतरण" योजना को "असंवैधानिक" मानते हुए आज के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करती हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी द्वारा सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के आलोक में चुनावी बांड के माध्यम से भाजपा के बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार को उजागर करते हुए आज राज्य और जिला मुख्यालयों पर बड़े पैमाने पे विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। जिला मुख्यालय में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए भाजपा की मोदी सरकार का पुतला दहन करते हुए उनकी 'काला धन रुपांतरण' योजना का पर्दाफाश कर आमजनता तक पहूंचाने का काम किया जा रहा है। आज सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला देते हुए कहा है कि स्टेट बैंक चुनावी बांड बेचना बंद करें। ये चुनावी बांड योजना बंद की जाती है। इसकी पूरी जानकारी वर्ष 2019 स्टेट बैंक को अपनी वेबसाइट पर जाहिर करनी होगी। ये वोटर का अधिकार है कि वो जाने कि चुनावी बांड में कहां से पैसा आया और किसने लगाया। इसकी जानकारी नहीं देना सूचना अधिकारों का भी उल्लंघन है। इस दौरान जिला प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल, सोसल मीडिया प्रभारी अमित पांडेय, नगर अध्यक्ष रवि केशरी, जिला नेता धर्मेंद्र सिंह, महादेव पंडित,जवाहर मिर्धा, राजीव रंजन उर्फ़ गुलाब यादव,एनएसयूआइ के प्रमंडलीय अध्यक्ष रवि बर्मा, आशुतोष पासवान,आशीष भारद्वाज,अमित कुमार मिश्रा,सरोज दुबे, कुमार बाबा,पंकज कुमार,शुभम सिंह,प्रणय सिंह,उत्तम देव, मनीष सिंह,चंदन, सिद्धार्थ कुमार,अभिनव सिंह,सिराज अंसारी आदि दर्जनों मौजूद थे।

bablusah

Feb 14 2024, 17:51

देवघर: डिवाइन पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया सरस्वती पूजा
देवघर : डिवाइन पब्लिक स्कूल देवघर में ज्ञान और विद्या की आराध्य देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ बसंत पंचमी का वार्षिक महोत्सव काफी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर विद्यालय परिसर को काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया। सरस्वती पूजा को लेकर विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखा गया। स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने पूजा में सम्मिलित होकर मां सरस्वती से आशीर्वाद लिया। इस पूजा का शुभारंभ वैदिक मंत्रोचारण के साथ किया गया। सरस्वती मां की प्रतिमा को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो साक्षात सरस्वती मां विद्यालय परिसर में पधार रही हो। सरस्वती मां को साहित्य संगीत कला की देवी कहा जाता है। इनकी उपासना से सभी को बुद्धि एवं ज्ञान की प्राप्ति होती है। देवी सरस्वती की उपासना से जीवन की जड़ता एवं अज्ञानता को दुर करके तथा व्यक्ति को योग्य होने का आशीर्वाद प्रदान करती है। पूजा की समाप्ति के बाद बच्चों के बीच में प्रसाद का वितरण किया गया। बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के स्टॉल भी लगे गए थे जो आकर्षण का प्रमुख केंद्र था। उन स्टॉल पर खाने पीने की चीजों के साथ बच्चों के खेलने के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों व स्कूल के बच्चों द्वारा बनाये गए फोटो व क्राफ्ट को प्रदर्शनी के लिए लगाया गया था। स्टॉल पर जाकर अभिभावकों ने बच्चों के द्वारा बनाए गए व्यंजनों को खाकर काफी लुफ्त उठाया। साथ ही प्रदर्शनी का आनंद लिया। पुरे विद्यालय परिसर में मेला जैसा माहौल व उत्साह देखने को मिल रहा था। यह संपूर्ण धार्मिक कार्यक्रम स्कूल की सेक्रेटरी श्री ममता किरण के सफल नेतृत्व में संपन्न हुआ। इनके अलावा स्कूल के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं चतुर्थी वर्गीय कर्मचारियों का पूरा सहयोग रहा।

bablusah

Feb 14 2024, 12:37

देवघर: बाबा बैद्यनाथ मंदिर में बसंत पंचमी के मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना किये।
देवघर: बाबा बैजनाथ मंदिर में बसंत पंचमी के अवसर पर श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा व सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी देवघर विशाल सागर ने अहले सुबह बाबा मंदिर व आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण कर भीड़ व्यस्थापन, विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त ने मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों में लगातार साफ-सफाई कराने के अलावा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु स्पाईरल की व्यवस्था, बैरिकेटिंग, दंडाधिकारियों एवं सुरक्षा कर्मियों की प्रतिनियुक्ति का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। साथ ही मंदिर प्रांगण और आसपास के क्षेत्रों में छुटे हुए कावड़ को हटाने का निर्देश उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को दिया, ताकि श्रद्धालुओं को पैदल चलने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। आपको बता दें की, बसंत पंचमी के मौके पर बिहार के मिथलाँचल से बड़ी संख्या मे काँवड़िये बाबाधाम पहुंचते हैं और आज के दिन बाबा पर तिलक चढ़ाकर वापस लौट जाते हैं। जिसके बाद मिथला क्षेत्र मे होली की शुरुआत हो जाति है। और फिर महा शिवरात्रि के मौके पर यही लोग बाबा धाम आकर भोलेनाथ और माता पार्वती के विवाह का गवाह बनते हैं ।

bablusah

Feb 13 2024, 18:56

देवघर श्री पंचमी मेले को लेकर बाबा बैद्यनाथ वेलफेयर सोसाइटी ने लगाया निशुल्क शिविर
देवघर श्री पंचमी मेले को लेकर आज बाबा बैद्यनाथ वेलफेयर सोसाइटी द्वारा कांवरिया पथ खिजुरिया में एक अस्थाई निःशुल्क सेवा शिविर चलाया गया, जिसमें हजारों कांवरियों के बीच डाबर कंपनी द्वारा प्रदत्त जूस का पैकेट पैदल आ रहे हैं कांवरिया को निःशुल्क प्रदान किया गया। इस अवसर पर संस्था सचिव डॉ मनोज कौशिक (अचार्य) के द्वारा कहा गया की आगे से जो तिलकहरु बाबा बैद्यनाथ के लिए तिलक लेकर आए हैं उन्हें यह चलंत सेवा 15 तारीख तक जारी रहेगा। मौके पर डॉ कुमारी पल्लवी, छोटू कुमार, राजेश रोशन, महादेव दत्त, बंटी कुमार एवं शिवांश गौरव मौजूद रहे।

bablusah

Feb 13 2024, 18:47

देवघर: नगर निगम के द्वारा श्री पंचमी मेले में तिलकहरूवे श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है ।
देवघर: नगर निगम आयुक्त सह प्रशासक एवम सहायक नगर आयुक्त के निर्देश पर तिलकहरुवे एवम बाबाधाम आने वाले श्रद्धलुओं के सुविधाओं का लिया जायजा। निगम के सभी पदाधिकारी कर्मी आप दिन भर तिलकहरुवे के ठहराव वाले स्थल पर भ्रमण किया एवम आपसी समन्वय के साथ प्रयाप्त जलापूर्ति टेंकर से 16 जगहों पर लगा टैंकर से जलापूर्ति के द्वारा लगातार की गई। चलंत शौचालय 11 से ज्यादा जगहों पर लगाया गया जिसे नियमित सफाई कराई जा रही है। आज बारिश एव ठंड को देखते हुए 22 पॉइंटो पर अलाव की व्यवस्था की गई। निगम के पथ प्रकाश की टीम ठहराव स्थलों पर बिजली की प्रयाप्त व्यवस्था की जा रही। निगम के कर्मियों वार्ड जामदार सफाई मित्र MSWM की पूरी टीम बेहतर साफ सफाई में आज बारिश में डटी रही एवम संपूर्ण क्षेत्र में लगातार साफ सफाई का कार्य नियमित करते रहे। निगम के पदाधिकारी कर्मी आने वाले तिलकहरुवे श्रद्धालुओं से सुविधाओ का भी जायजा लिया और पूर्ण प्रयास कर रही है कि कोई आसुविधा न हो।

bablusah

Feb 13 2024, 08:35

देवघर: बीते रात लीला मंदिर ओवर ब्रिज के पास एक व्यक्ति को जमीन विवाद में गोली मारा।
देवघर: एंकर देवघर के रीखीया थाना क्षेत्र के लीला मंदिर ओवर ब्रिज के समीप देर रात अपराधियों ने अरुण कुमार यादव नाम के व्यक्ति पर गोली चला दी जिससे यह घायल हो गया घटना के संबंध में बताया जा रहा है की जमीन विवाद को लेकर यह पूरी घटना को अंजाम दिया गया है आमगाछी मोहल्ले के रहने वाले अरुण कुमार यादव जब अपने घर लौट रहे थे इसी क्रम में बाइक पर सवार 3 अपराधियों ने जो की नकाबपोश थे गोली चला दी हालांकि या गोली अरुण कुमार यादव के पीठ पर लगी लेकिन यह बाइक सवार वहां से फरार हो गए इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई और परिजन इन्हें लेकर देवघर सदर अस्पताल पहुंचे जहां बेहतर इलाज के लिए इन्हें बाहर रेफर कर दिया गया इस घटना के बाद कुछ स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति को शक के आधार पर पकड़ा और थाना के हवाले कर दिया है फिलहाल इस मामले को लेकर देवघर एसडीपीओ जांच कर रहे हैं

bablusah

Feb 12 2024, 17:04

देवघर: उपायुक्त ने बाबा मंदिर एवं आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण कर बसंत पंचमी को लेकर विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था का लिया जाएजा
देवघर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री विशाल सागर ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुँचकर सुरक्षा व्यवस्था व विधि-व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान उपायुक्त ने मंदिर प्रांगण का निरीक्षण कर बसंत पंचमी को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं, श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने मंदिर प्रांगण, क्यू कॉम्प्लेक्स, रुटलाइन के अलावा मंदिर के आस पास के क्षेत्रों में साफ-सफाई एवं कचड़ा उठाव लेकर नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया, ताकी मंदिर के आसपास के क्षेत्रों को चौबीसों घंटे स्वच्छ रखा जा सके। इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने बसंत पंचमी को लेकर बनाये गए सम्पूर्ण रुटलाइन में विशेष साफ सफाई के अलावा क्यू कॉम्प्लेक्स के स्पाईरल लाइन को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। साथ ही मंदिर प्रांगण को अतिक्रमण मुक्त रखने के अलावा साफ-सफाई के कार्यों को बेहतर बनाने का निर्देश दिया। साथ ही आनेवाले बसंत पंचमी, को लेकर श्रद्धालुओं को हरसंभव सुविधा, स्वास्थ्य-व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। आगे उपायुक्त ने बाबा मंदिर में सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर दण्डाधिकारियों व पुलिस प्रतिनियुक्ति के साथ मंदिर प्रांगण व आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की उपलब्धता एवं अन्य सुरक्षा मानकों की वास्तुस्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त श्री विशाल सागर ने विधि व्यवस्था, श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं को मिलने वाली व्यवस्थाओं व सुविधाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया। आगे उपायुक्त ने बाबा मंदिर प्रांगण के अलावा बाबा मंदिर को जोड़ने वाले सभी पहुँच पथ को अतिक्रमण मुक्त बनाए रखने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया, ताकि आपातकालीन स्थिति से निपटने में किसी प्रकार की समस्या न हो। इसके अलावा निरीक्षण के क्रम में पूजन सामग्रियों के विक्रय में लगे जेएसलपीएस कि दीदियों से बातचीत करते हुए उपायुक्त ने उनके कार्यों व प्रयासों की सराहना की। इस दौरान उपरोक्त के अलावा नजारत उपसमाहर्ता शैलेश कुमार सिंह, सहायक नगर आयुक्त, मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त, प्रबंधक प्रकाश मिश्रा, विद्युत विभाग के अभियंता, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित अधिकारी व मंदिर कर्मी आदि उपस्थित थे।

bablusah

Feb 09 2024, 15:04

देवघर: कास्टर टाउन DAV पब्लिक स्कूल के पास दर्दनाक हादसा एक छात्रा की मौत एक छात्र एक छात्रा घायल
देवघर: देवघर के नगर थाना क्षेत्र के कास्टर टाउन में पुलिस की एक बस ने एक छात्र और दो छात्रा को टक्कर मार दिया, जिससे नवी की छात्रा की मौत हो गई जबकि एक छात्र और एक छात्रा जख्मी हो गए जिनका इलाज देवघर सदर अस्पताल में चल रहा है घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया तकरीबन 3 घंटे तक DAV स्कूल के सामने हंगामा होता रहा जिसके बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा परिजन बताते हैं कि यह तीनों एक ही परिवार के थे और  नवमी की छात्रा निशिका मंजुल सन फ्रांसिस स्कूल में परीक्षा देने जा रही थी जबकि इसके साथ इसके दोनों रिश्तेदार छात्र और छात्रा DAV स्कूल जा रहे थे गीता देवी DAV पब्लिक स्कूल के सामने पुलिस की बस में इन्हें टक्कर मारी और घटनास्थल पर ही छात्रा की मौत हो गई जबकि दो अन्य को देवघर सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है मौके पर पहुंचे देवघर एसडीपीओ रिक्तिक श्रीवास्तव ने बताया कि यह मामला काफी दुखद है और दोषियों पर कार्रवाई होगी दूसरी तरफ पुलिस बस से यह हादसा हुआ है वह काफी खराब है और इसकी जांच चल रही है संभवत यह बस काफी पुरानी हो गई थी और इसे अब तक हटा दिया जाना चाहिए था जिसको लेकर जिला प्रशासन से इसके ऊपर कारवाई करने की मांग की जाएगी इस तरह के  दोबारा हादसा ना हो इसके लिए व्यापक व्यवस्थाएं की जाएगी फिलहाल घायलों का इलाज देवघर सदर अस्पताल में कराया जा रहा है पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा इसके बाद भीड़ को हटाया जा सका और बाद में बस को पुलिस की सुरक्षा में हटाया गया हंगामा कर रहे हैं स्थानीय लोगों ने बस पर ईटा पत्थर से हमला भी किया जबकि पुलिस वालों की तरफ से हंगामा शांत करने के लिए काफी समझाया बुझाया गया लेकिन स्थानीय लोग मानने को तैयार नहीं थे कुल मिलाकर भारी पुलिस बंदोबस्ती के बीच बल प्रयोग कर सभी भीड़ को हटाया गया और बस को थाना भेजा गया।

bablusah

Feb 08 2024, 16:54

देवघर: अबुआ आवास को लेकर अपीलीय समिति से पारित कराने हेतु बैठक का आयोजन किया गया
देवघर: 8 फरवरी को उप विकास आयुक्त डॉ ताराचंद कि अध्यक्षता में अबुआ आवास योजना में सूचीबद्ध लाभुकों कि सूची पर जिला स्तरीय अपीलीय समिति से पारित कराने हेतु बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान मधुपुर अनुमंडल के सभी ग्राम पंचायतों में प्राप्त आवेदन (जो ग्राम सभा/विशेष ग्राम सभा में पारित हैं) की स्थाई प्रतिक्षा सूची के निर्माण पर निर्णय लिया गया। विभागीय निदेश के आलोक में उक्त तैयार प्रतीक्षा सूची को संबंधित प्रखंड के सभी ग्राम पंचायतों के नोटिस बोर्ड पर प्रकाशित करने का निदेश दिया गया। अबुआ आवास योजना अंतर्गत उक्त जिला अपीलीय समिति की बैठक में अपर उपायुक्त, देवघर, संजय कुमार दास,सोनारायठाडी जिला परिषद सदस्य राजीव कुमार , मधुपुर जिला परिषद सदस्य मो० फारुक अंसारी, प्रखंड देवीपुर के रामूडीह पंचायत समिति सदस्य राजीव कुमार पासवान एवम् सारवां के डकाय पंचायत समिति सदस्य अकोरा बीबी तथा चेतना विकास NGO की निदेशक रानी कुमारी शामिल थी।

bablusah

Feb 08 2024, 15:10

देवघर: एम्स विस्थापित ने दिया एम्स गेट पर धरना
देवघर एम्स के जिला इंटक जिला अध्यक्ष अनंत मिश्रा के नेतृत्व में विस्थापितों को एम्स में हक और अधिकार दिलाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया मौके पर जिला अध्यक्ष श्री मिश्रा ने कहा कि एम्स में व्यापक भ्रष्टाचार और अव्यवस्था व्याप्त है जिसके कारण एम्स के स्थापितों को हक और अधिकार नहीं मिल रहा है इसमें एम्स के निर्देशक का भी कहीं ना कहीं संलिप्ता है जिसके कारण बाहरी लोगों को रोजगार दिया जा रहा है जिसे इंटक बर्दाश्त नहीं करेगी जरूरत पड़ी तो उग्र से उग्र आंदोलन करेगी मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश इंटक के उपाध्यक्ष अजय कुमार सहित एम्स के विस्थापित ग्रामीण उपस्थित है